जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कचन्दा में हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में कचन्दा बजरंग दल सेवा समिति द्वारा श्री राम जानकी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसकी तैयारी गांव के युवाओं के द्वारा 15 दिन पूर्व से ही पूरे गांव में झंडे लगाने की तैयारियां चल रही थी कार्यक्रम का शुभारंभ शीतला माता मंदिर प्रांगण से पूरे गांव में भ्रमण किया वही गांव की माताएं बहने युवा साथियों ने श्री राम जानकी जी की पूजा एवं स्वागत किया
जिसमें गांव सरपंच खगेंद्र कश्यप, चिंताराम कश्यप, रितेश कश्यप, शिव सर्वे, रघुनंदन रायसागर, शिवराम कश्यप, दुष्यंत कश्यप, रामकृष्ण कश्यप, बंसीलाल केवट, एवं सभी हिंदू युवा साथी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही हमारे राजीव युवा मितान कचन्दा और जय ठाकुर देव समिति कचन्दा का विशेष सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment