आपको बता दे कि होली पर्व को लेकर नगर पंचायत रहौद में शांति समिति की बैठक रखा गया
जिसमे, होली की पावन पर्व 8 मार्च को होनी है प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी होली को बड़े ही धूमधाम से लोग हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे इसी कड़ी में राहौद नगर पंचायत में होली शांति समिति की आवश्यक बैठक ली गई जिसमे सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी व नगर के गड़मान्य नागरिक उपस्थित थे बैठक में अधिकारियों ने सभी नागरिकों को वाद विवाद से बचने हिदायत दी है और होली को बड़े ही प्यार से मनाने की अपील की है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए राहौद पुलिस साहयता केंद्र एवं शिवरीनारायण पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी निरंतर पेट्रोलिंग करती रहेगी और अधिकारियों ने आम जनता से ये भी अपील की है कि आप हम सबकी जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सासन प्रसासन का सहयोग प्रदान करे नगर में उपस्थित थे नगर पंचायत अध्यक्ष सत्या राजेंद्र गुप्ता शिवरीनारायण टी आई रविन्द्र अनंत नायाब तसीलदार मनीषा झा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विजय केवट के नेतृत्व में संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment