Monday, March 27, 2023

तनौद गांव में केवट निषाद समाज की बनने वाली सामुदायिक भवन की भूमिपूजन कार्य


क्षेत्रीय अध्यक्ष बंसी लाल केवट की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुवा
गौरतलब है कि ग्राम तनौद  शिवरीनारायण परीक्षेत्र  अंतर्गत आता है 

जहा केवट निषाद की सामाजिक सामुदायिक  भवन की भूमि पूजन कार्य संपन्न हुवा और भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुवा

मुख्य अतिथि शिवरीनारायण परिक्षेत्र  अध्यक्ष बंशीलाल केवट सहित सचिव विनय केवट,उपाध्यक्ष मालिक राम केवट,सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे तनौद समाज सेवी  फिरत केवट ने बताया की  सामाजिक भवन समाज के सहयोग से बनाया जा रहा है जिसने सभी ने अपनी शक्ति अनुसार सहयोग राशि प्रदान की है यह भवन 4 माह में बनकर तैयार होगी जो की सबकी सुख दुख में काम आयेगी

मिडिया को जानकारी प्रदान करते हुए अध्यक्ष बंसीलाल केवट ने बताया की शिवरीनारायण परिक्षेत्र अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं जहा जहा सामाजिक भवन बन रही है ग्राम खोखरी,  धरदेई , मेकरी,  खरगहनी सभी जगह 20 हजार सहयोग प्रदान किया गया है  तनौद गांव में भी  20 हजार सहयोग किए है आगे भी सभी गांव जहां सामाजिक भवन बनेगी उन सभी  गांव में भी 20 हजार की सहयोग प्रदान करने की बात कही 

भूमिपूजन कार्यक्रम के  दौरान डॉ मनहरण केवट, रथराम केवट, विनय कुमार केवट,  मालिकराम केवट, इतवारी केवट,प्रेमलाल  केवट, ध्रुव कुमार केवट ,पत्रकार  उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट, सुरेश गुनी सहित  तनौद गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment