क्षेत्रीय अध्यक्ष बंसी लाल केवट की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुवा
गौरतलब है कि ग्राम तनौद शिवरीनारायण परीक्षेत्र अंतर्गत आता है
जहा केवट निषाद की सामाजिक सामुदायिक भवन की भूमि पूजन कार्य संपन्न हुवा और भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुवा
मुख्य अतिथि शिवरीनारायण परिक्षेत्र अध्यक्ष बंशीलाल केवट सहित सचिव विनय केवट,उपाध्यक्ष मालिक राम केवट,सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे तनौद समाज सेवी फिरत केवट ने बताया की सामाजिक भवन समाज के सहयोग से बनाया जा रहा है जिसने सभी ने अपनी शक्ति अनुसार सहयोग राशि प्रदान की है यह भवन 4 माह में बनकर तैयार होगी जो की सबकी सुख दुख में काम आयेगी
मिडिया को जानकारी प्रदान करते हुए अध्यक्ष बंसीलाल केवट ने बताया की शिवरीनारायण परिक्षेत्र अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं जहा जहा सामाजिक भवन बन रही है ग्राम खोखरी, धरदेई , मेकरी, खरगहनी सभी जगह 20 हजार सहयोग प्रदान किया गया है तनौद गांव में भी 20 हजार सहयोग किए है आगे भी सभी गांव जहां सामाजिक भवन बनेगी उन सभी गांव में भी 20 हजार की सहयोग प्रदान करने की बात कही
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान डॉ मनहरण केवट, रथराम केवट, विनय कुमार केवट, मालिकराम केवट, इतवारी केवट,प्रेमलाल केवट, ध्रुव कुमार केवट ,पत्रकार उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट, सुरेश गुनी सहित तनौद गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment