सामाजिक चुनाव में तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए पुनः मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत 9 जिले के 32 परिक्षेत्र आते है इसी कड़ी में बलौदाबाजार भांटापारा जिले के केवट निषाद समाज अमोदी परिक्षेत्र की अमोदी की सामाजिक सामुदायिक भवन में चुनाव शांति पूर्वक निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुवा सैकड़ों समाज सेवी उपस्थिति थे सभी महत्वपूर्ण तीनो पद में अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष सभी स्नातकोत्तर शिक्षित हैं। तीनो हैट्रिक बनाई जिसमें अध्यक्ष मनीराम कैवर्त,सचिव श्रीकिशन केवट ,कोषाध्यक्ष नीलकंठ केवट चुने गए। शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में केंद्रीय समिति के सर्वराकार खोलबहरा केवट,महासचिव नारायण केवट,केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम केवट,डॉक्टर मनहरण केवट,दुखुराम केवट,सत्यवान केवट,
मन्नू माधव केवट,जेठूराम केवट,रामफल केवट ,धनेश केवट गोपाल केवट शिक्षक पत्रकार अजय केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट ,अश्वनी केवट पूर्व सरपंच रामविलास केवट पूर्व सरपंच सभी उपस्थित थे ।अमोदी परि क्षेत्र द्वारा चुनाव को सम्पन्न कराने वाले प्रमुख समाज सेवी निर्वाचन अधिकारियों का सम्मान तिलक लगाकर शॉल श्रीफल भेंटकर किया गया ।ग्राम कोट निवासी समाजसेवी कुशल नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष मनी राम कैवर्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान 6 साल में आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से सामुदायिक भवन ,बाउंड्री वॉल ,सहित अनेक कार्य हुए हैं। और जो शेष काम है अति शीघ्र पूर्ण करेंगे समाज की सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है टीम वर्क के साथ काम करेंगे पुनः जिम्मेदारी मिली है इसके लिए सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले शुभचिंतकों का हृदय की आंतरिक गहराईयों से धन्यवाद आभार ज्ञापित की
No comments:
Post a Comment