शिवरीनारायण-प्रति वर्ष की भाँती वर्ष भी ग्राम देवता भगवान ठाकुर देव मंदिर परिसर मे रामनवमी तिथि को भोग भंडारा का आयोजन
किया जायेगा। विदित हो कि इस वर्ष दिनांक 22.03.2023 बुधवार को ज्योति कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हुई है। अलग अलग दिनों मे मातारानी की विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। अष्टमी तिथि को होम हवन किया जाएगा पश्चात 9 कुंवारी कन्याओ को
माता की प्रतिक स्वरूप बैठाकर
भोजन कराया जाएगा। भोजन उपरांत भक्तजनों मे प्रसाद वितरण की जाएगी। नवमी तिथि दिनांक 30.03.23 दिन गुरुवार को दोपहर मे भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी श्रद्धालूगण सपरिवार सादर आमंत्रित है। शाम के समय मातारानी की जवारा विषर्जन हेतु महानदी के निकाली जाएगी, जो कि झाँझ मांदर कि थाप पर आनंद देते हुए केरा चौक, महावीर चौक होते हुए महानदी पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment