Sunday, March 26, 2023

स्पीकर चरणदास महंत ने अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर मत्था टेके

 नवरात्र के चौथे दिन स्पीकर चरणदास महंत ने अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और सबकी खुशहाली की कामना की 

गौरतलब है कि अभी चैत्र नवरात्रि की पावन पर्व चल रहा है इसी कड़ी में नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने सहयोगी के साथ रामघाट स्थित  मां अन्नपूर्णा देवी के दर्शन लाभ हेतु पहुंचे और सब की सुख शांति समृद्धि की कामना की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ,इंजीनियर रवि पांडे ,शरद पांडे ,रवि नारायण द्विवेदी,पुजारी सिद्धू शर्मा ,देवेंद्र अग्रवाल,सहित अनेक लोग उपस्थित थे

सतयुग से विराजित मां अन्नपूर्णा देवी की मंदिर में हजारों कलश प्रज्वलित की गई है प्रत्येक नवरात्रि पर्व के अवसर चरणदास महंत अपने आस्था  भक्ति के साथ मंदिर में आते रहते है और पिछले 20 वर्ष से जोत कलश प्रज्ज्वलित करवाते हैं जिनके दर्शन के लिए  नवरात्रि में एक दिन जरूर आते हैं






No comments:

Post a Comment