Saturday, March 11, 2023

शिवरीनारायण न. पं.अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

शिवरीनारायण नगर के महानदी तट पर स्थित सत्संग भवन में  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह की आयोजन किया गया जिसमे बिलासपुर की हार्टबीट ऑर्केस्ट्रा टीम के गायिका लता बर्मन की गीतों ने समा बांधे रखा सभी नाचते गाते हुए बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सबने कार्यक्रम का  आनंद उठाया हजारों की संख्या में नगर के  ब्राह्मण,अग्रवाल, केशरवानी,केवट,यादव,आदित्य,चौहान,कश्यप ,सोनी  समाज सहित  अनेकों समाज की महिलाएं युवतियां बालिका कार्यक्रम में शामिल हुई 

सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया  महिला समिति के  सभी सामाजिक अध्यक्ष का स्वागत शॉल श्रीफल से किया गया सबको मंच में बोलने की अवसर मिला सबने नारी की उत्थान को लेकर सबने अपने अपने विचार रखा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली की बधाई दी साथ ही कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी है पहले की तुलना अब जागरूकता आई है नारी शक्ति  कंधे से कंधा मिलाकर  आगे बढ़कर काम कर रही है जिम्मेदारी संभाल रही है

हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ...

मंच संचालन तृप्ति शर्मा,रेशमा उरांव ने की



No comments:

Post a Comment