Sunday, March 26, 2023

ससहा भिलौनी परीक्षेत्र केवट निषाद समाज के अध्यक्ष जयपाल कैवर्त चुने गए

 

अधिवक्ता को मिली नई जिम्मेदारी 


गौरलतब है की छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत 9 जिले की 32 परिक्षेत्र आते है सभी जगह क्षेत्रीय समिति का चुनाव 3 वर्ष में होता है इसी कड़ी में ससहा के लीलागर नदी  तट पर मेला ग्राउंड  स्थित  श्री राम जानकी मंदिर में ससहा भिलौनि परिक्षेत्र के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष, एवम तीन सर्किल का चयन निर्विरोध रूप से किया गया है  जिसमे भिलौनी गांव के जयपाल कैवर्त अधिवक्ता अध्यक्ष ,जुनवानी गांव के लखन लाल कैवर्त अधिवक्ता सचिव,बसंतपुर गांव के दिलचन्द केवट कोषाध्यक्ष,चिस्दा गांव के दीनदयाल केवट सर्किल ,ओखर गांव के संतराम कैवर्त सर्किल ,ससहा गांव के बलराम केवट सर्किल  निर्विरोध रूप से चुने गए है ससहा भिलौनी के नवनियुक्त अध्यक्ष  अधिवक्ता जयपाल कैवर्त ने  कहा कि हमारा समाज पिछड़ा हुआ नहीं है हमारा समाज शिक्षित है संगठित है और नित निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है  नई जिम्मेदारी मिली है सभी वरिष्ट युवा सहित सभी समाज सेवी  को साथ लेकर  कार्य करेंगे सचिव लखन लाल कैवर्त अधिवक्ता ने कहा की शपथ समारोह को संपन्न कराने पहुंचे केंद्रीय समिति शिवरीनारायण का धन्यवाद ज्ञापित की और कहा की सबके  आशीर्वाद मार्गदर्शन से  परिक्षेत्र की  बेहतर संचालन कर आदर्श स्थापित करेंगे 

वहीं केंद्रीय समिति के महासचिव नारायण केवट ने कहा कि निर्विरोध पदाधिकारी की चयन सकारात्मक संदेश है  इससे पूर्व शिवरीनारायण, बारापाली , बरेकेल अमोदी परिक्षेत्र ,के सामाजिक पदाधिकारी चुने गए थे सुचारू रूप से अपने अपने परिक्षेत्र को संचालित कर रहे है  जो की समाज के लिए बेहतर संदेश है इसी कड़ी में ससहा भिलौनी के सामाजिक पदाधिकारी चुने गए 

शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराने पहुंचे सर्वराकार खोलबहरा केवट,महासचिव नारायण प्रसाद केवट,संरक्षक डॉक्टर मनहरण केवट, युवा समाज नगर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट ,बंशीलाल केवट अध्यक्ष शिवरीनारायण,अर्जुन केवट अध्यक्ष चंगोरी ,जेठूराम केवट ऑडिटर शिवरीनारायण सबका स्वागत श्री तिलक एवं पुष्पहार से किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया शपथ दिलाया और सबको बधाई प्रदान की गई मंच संचालन दीनदयाल केवट ने की आभार प्रकट ध्रुव कुमार केवट ने की

इस अवसर पर ससहा भिलौनी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment