गौरतलब है की केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत बरेकेल कला परिक्षेत्र में गुहा निषादराज जयंती मनाया गया
अध्यक्ष दुर्गा लाल केवट के नेतृत्व में ग्राम बरेकेल में कर्मा और डीजे की धुन में नाचते गाते जय श्रीराम ,जय निषादराज के जयकारे के साथ समाज के हजारों लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में घोड़े में सवार वीरांगना बिलासा देवी केवट, सुसज्जित रथ में विराजित भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान को रथ में विराजमान कर पारंपरिक नृत्य कर्मा के साथ यात्रा गांव के मुख्य मार्ग में निकाला गया ग्राम की महिला सरपंच श्रीमती संतोषी केवट सहित अनेकों नारी शक्ति ने शोभायात्रा की स्वागत आरती की थाल पूजा अर्चना की शोभायात्रा महानदी के तट पर मां परमेश्वरी की मंदिर के पास संपन्न हुवा
जहा मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुवा सभी अतिथियों का स्वागत साल और मोमेंटो से किया गया
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद ,केंद्रीय कोषाध्यक्ष सनत केवट महासचिव नारायण केवट सर्वराकार खोलबहरा केवट,उपाध्यक्ष सत्यवान केवट,बंशी लाल केवट,पुरुषोत्तम केवट,मनीराम केवट,चिंता राम केवट,नवधा केवट सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए
No comments:
Post a Comment