छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज केंद्रीय कार्यालय कोहका भिलाई प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुवा
जिसमे सर्वप्रथम श्री राम जानकी एवं महराज गुह निषाद राज का दर्शन कर समाज की सर्वागीण उन्नति हेतू प्रार्थना किया साथ समाज गंगा का वृहम दृश्य दर्शन हुवा जिसमे उत्तर से लेकर दक्षिण तक समाज के वरिष्ठ, माताए, बहने, युवा, एवं पदाधिकारीगण उपस्थित हुए....समस्त प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें साथ ही बोधीराम निषाद ने कहा की हम सबको एकजुट होकर समाज की सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए समस्त समाज सेवी सामाजिक मजबूती के लिए काम करे
No comments:
Post a Comment