Saturday, March 11, 2023

तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ।


शिवरीनारायण।तहसील परिसर शिवरीनारायण में तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे सदस्य भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली ने दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के द्वारा  साल,श्रीफल,पुष्प माला एवं मोमेंटो से स्वागत किया गया।अतिथियों के स्वागत के पश्चात तहसील अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह प्रारंभ हुआ।जिसमे सबसे पहले तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ने की। कार्यक्रम के स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए अधिवक्ता  गजेंद्र बंजारे ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए मांग रखी कि शिवरीनारायण को तहसील बने लम्बा समय हो गया लेकिन आज तक न तो तहसील में उप पंजीयक कार्यालय,नकल शाखा, कानूनगो शाखा,उप कोषालय की सुविधाएं नहीं मिल पाई है।आज भी तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन की कमी है।अधिवक्ता बंजारे ने अतिथियों को तहसील में व्याप्त समस्याओं के अवगत कराया।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर महंत रामसुंदर दास महाराज अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता आम आदमी की आवाज होता हैं।पक्षकार आपके पास अपनी समस्या लेकर आता है ताकि उसे न्याय मिल सके।अधिवक्ता की कोशिश होनी चाहिए कि सैकड़ों दोषी बच गए लेकिन किसी एक निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए।श्री महंत ने कहा कि नए अधिवक्ता संघ का गठन हुआ है आप सब लोगो के हित में कार्य करे ताकि लोगो का भरोसा कानून पर बढ़े।अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह शिवरीनारायण के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा। राजे श्री महंत महराज ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए नए तहसील कार्यालय के पास सर्वसुविधा युक्त भवन निर्माण एवं उप पंजीयक कार्यालय खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट कर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन तहसीलदार बजरंग साहू ने  किया।शपथ ग्रहण समारोह में राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे,प्रभाकर चंदेल पूर्व अध्यक्ष छ ग रा विधिज्ञ परिषद बिलासपुर, ज्योति किशन कश्यप सदस्य खाद्य आयोग,प्रेम चंद्र जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी,इंजीनियर रवि पाण्डेय छ ग प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी,कमलेश सिंह जनपद सदस्य,सुशान्त सिंह,सुबोध शुक्ला,ओम प्रकाश सुल्तानिया एल्डरमेन,राम चरण कर्ष एल्डरमेन,पार्षद शिवशंकर सोनी,सोनू चौहान,विमल सारथी,देवा लाल सोनी, घासी राम चौहान,सुखराम दास,योगेश शर्मा, बजरंग साहू तहसीलदार शिवरीनारायण,कुणाल पाण्डेय नायब तहसीलदार शिवरीनारायण, ए आर बंजारे सेवा निर्वित् प्राचार्य,अंकित मिश्रा बालाजी कैपिटल बिल्डर एवं इनफ्रास्ट्रक्चर शिवरीनारायण, संजीव बंजारे मंडल अध्यक्ष, सहित अधिवक्तागण एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन शरद पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने अधिवक्ता संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।



No comments:

Post a Comment