तहसील कार्यालय में हुआ एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन।
शिवरीनारायण।तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिवरीनारायण तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के हल्का पटवारी शिविर में उपस्थित थे।राजस्व शिविर में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 35 आवेदन का निराकरण राजस्व की टीम द्वारा मौके पर किया गया।बाकी शेष आवेदन को जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।तहसील कार्यालय में लगे शिविर में लोग अपनी राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे।जिनका निराकरण राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया।तहसील स्तरीय राजस्व शिविर में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नामांतरण के 19 आवेदन प्राप्त 13 निराकृत,फौती 12 आवेदन प्राप्त 3 निराकृत,बंटवारा के 11 आवेदन प्राप्त 2 निराकृत,आधार कार्ड 1 आवेदन प्राप्त 1 निराकृत,किसान किताब 1 आवेदन प्राप्त 0 निराकृत,अभिलेख दुरुस्ती 11 आवेदन प्राप्त 2 निराकृत,आज जाति निवास 8 आवेदन पत्र प्राप्त 8 निराकृत,डिजिटल हस्ताक्षर 2 आवेदन पत्र प्राप्त 2 निराकृत,अन्य 14 आवेदन प्राप्त 4 निराकृत हुए।राजस्व शिविर के बारे ने तहसीलदार बजरंग साहू ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लंबित प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण करने के शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में 35 आवेदन का निराकरण मौके पर कर दिया गया और शेष बचे आवेदनों को जल्द निराकृत कर दिया जाएगा।राजस्व शिविर के माध्यम से छोटे छोटे कार्यों को लेकर तहसील कार्यालय आने वाले लोगो को लाभ मिला।शिविर में तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी तहसील कार्यालय में बैठकर लोगो की समस्याएं सुने और समस्याओं का निराकरण किया।राजस्व विभाग द्वारा आयोजित शिविर में बजरंग साहू तहसीलदार शिवरीनारायण, कुणाल पाण्डेय नायब तहसीलदार शिवरीनारायण, जितेन्द्र तिवारी,राजस्व निरीक्षक किशोर सिदार,मोहन बनर्जी मुख्यालय पटवारी शिवरीनारायण,धर्मेंद्र यादव,प्रमोद कश्यप,अंबुज शर्मा,संतोष मानिकपुरी,चंद्र शेखर कश्यप,भारत भूषण शर्मा,परवरिश टंडन, दिलेश्वर कश्यप, अमृत साहू,अतुल जोशी,अतुल जायसवाल, रामेश्वर जगत,नितेश प्रधान,अरविंद यादव रीडर, श्वेता सोनी,जितेंद्र ,पंकज खुटले, हेमलता खूंटे,शिव बालक निषाद,एम. आर. कश्यप, देव प्रसाद साहू,इतवारी यादव,कुमार निराला,शिवकुमार चौहान कोटवार,सुंदर चौहान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment