Monday, January 16, 2023

निषाद केवट समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह

 निषाद केवट समाज  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला  पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह

मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल हुए संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय , अध्यक्षता सारंगढ़ विधायक  उत्तरी गणपत जांगड़े ने की सभी सामाजिक पदाधिकारियों को दी बधाई 


सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के भटगांव स्थित ग्राम गिरसा में सामाजिक जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 16 जनवरी  गुहा निषादराज जी की जयंती पर आयोजित की गई जहां हजारों की भीड़ में सभी प्रमुख 13 पदाधिकारियों ने शपथ ली संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्र देव राय ,एवं विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने सबको शपथ दिलाया सामाजिक रीति नीति से सभी ने शपथ ली  समाज को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्र देव राय ने ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम चंद्र जी को केवट ने नाव से  पार कराया था और अपने वंशज कुल को तार दिया आज भी पूजनीय है  हरेक युग में निषाद  केवट का जिक्र होता है  समाज उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है  राज्य के मुख्या भूपेश बघेल सभी वर्ग को ध्यान रखते हुए धान की दाम, कर्जा माफ,गोधन न्याय सहित सहित अनेक योजना चला रही है जिसका लाभ सबको मिल रहा है 

वही सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा कि निषाद केवट  समाज बहुत आगे बढ़ रहा है वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में एम आर निषाद है संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद है जो कि  केवट निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं जिनके नेतृत्व में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की सामाजिक  पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का अवसर मिला जिसके  लिए समाज का आभार जताया संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल राज्य सरकार के द्वारा सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए विशेष काम किए जा रहे हैं जो कि आज वर्तमान 4 साल में दिखाई देता है

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष चिंताराम केवट  सरसीवा, अर्जुन कुमार केवट  महासचिव देवरहा, टीकम लाल निषाद उपाध्यक्ष सारंगढ़,जीधन लाल केवट उपाध्यक्ष बिलाईगढ़, पुरुषोत्तम लाल केवट  कोषाध्यक्ष भटगांव, राजू केवट सरसीवा सचिव, तुलसी राम केवट सचिव भटगांव,रोहित कुमार निषाद संगठन सचिव सरिया वेदरा पाली,परमेश्वर केवट उप संगठन सचिव गिरसा, श्रीमती परमेश्वरी निषाद संगठन सचिव गिरसा,राजू निषाद अंकेक्षक सरिया नवापारा,लखन लाल केवट प्रचार सचिव देवरहा,ज्योति लाल निषाद कार्यालय सचिव सारंगढ़ केंद्रीय समिति शिवरीनारायण से महासचिव नारायण केवट,डॉक्टर मनहरण केवट, खोलबहरा केवट,मीडिया प्रभारी   उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट ,श्रद्धा लाल निषाद अध्यक्ष सारंगढ़ , राम कुमार निषाद अध्यक्ष सरिया , टेकलाल निषाद अध्यक्ष रायगढ़ , शंकर लाल निषाद अध्यक्ष चंद्रपुर डभरा , धनसाय केवट सचिव देवरहा अलग राम केवट कोषाध्यक्ष देवरहा सहित भटगांव, गिरसा सरसीवा, सारंगढ़ देवरहा शिवरीनारायण सहित अनेकों जगह की हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे

मंच संचालन लखन लाल केवट , टीकम लाल निषाद ने की आभार प्रकट जिला अध्यक्ष चिंताराम केवट ने की



No comments:

Post a Comment