Sunday, January 15, 2023

मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

 मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।


शिवरीनारायण भगवान का किया दर्शन,मंदिरों में रही भक्तो भीड़।


आस्था की नगरी में पुण्य स्नान के लिए सुबह से पहुंचने लगे थे लोग।


शिवरीनारायण।मकर संक्रांति पर नगर के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।पुण्य स्नान करने के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ महानदी के घाटों पर दिखाई दे रही थी।महानदी के मुख्य घाटों पर ब्रम्ह मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान का लाभ लिया।भक्तो ने पुण्य स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर दीप दान किया और अपने परिवार जनों की खुशहाली की कामना की।मकर संक्रांति में उमड़ने वाली भक्तो की भीड़ को देखते हुए महानदी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल की तैनाती की गई थी।महानदी के मुख्य घाट राम घाट,बावा घाट,साव घाट,काली घाट, पचरी घाट,डोंगा घाट,रपटा घाट,महानदी बैराज,महादेव घाट,चौपाटी के पास लोगो ने बड़ी संख्या में स्नान किया।पुण्य स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिवरीनारायण का दर्शन लाभ लिया।नगर के मंदिरों में मकर संक्रांति के अवसर पर भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।श्रद्धालुओं ने मंदिर दर्शन के बाद जरूरतमंदो को अन्न, धन,तिल लड्डू का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।मकर संक्रांति पर भगवान शिवरीनारायण का आकर्षक श्रृंगार किया गया था।


स्नान दान के बाद भक्तो ने किया कीर्तन भजन


नगर के चौपाटी में मकर संक्रांति  स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने मकर स्नान व दान करने के बाद कीर्तन भजन कर दिन की शुरुआत की।नगर के चौपाटी में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने अपने साथ लाई सामग्री से खिचड़ी बनाई और सभी को प्रसाद के रूप में वितरण किया।दूर दूर के लोगो की आस्था नगर से जुड़ी हुई है।जो उन्हें खुद ब खुद नारायण की नगरी की ओर खिंच लाती हैं।


नगर में बढ़ने लगी है पर्यटकों की संख्या।


आस्था की नगरी के नाम से प्रसिद्ध शिवरीनारायण में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं।लोगो की आस्था का केंद्र भगवान शिवरीनारायण मंदिर में दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को नगर में हो रहे राम वन गमन परिपथ के तहत विकास कार्य आकर्षित कर रहे है।जिसके कारण लोग नगर भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं।नगर के चौपाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाते दिख जाते है।



No comments:

Post a Comment