Tuesday, January 17, 2023

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला प्रवेश द्वार पर हुआ भव्य स्वागत

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला प्रवेश द्वार पर हुआ भव्य स्वागत

तुसमा - छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण,गृह,जेल, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व,पर्यटन मंत्री श्री ताम्र ध्वज साहू का जांजगीर चाम्पा जिला के ग्राम कीरित आगमन के अवसर पर जिला के प्रवेश द्वार शबरी सेतु काली मंदिर चौक में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक गोरेलाल बर्मन के नेतृत्व में  अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पार्षद मनोज तिवारी,निरंजन कश्यप, बबलू सोनी,पिंटू भट्ट,दिनेश थवाईत,सन्नी यादव,राजेश सोनी जेठू निषाद, सुमित कश्यप द्वारा आतिशबाजी के साथ भब्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात ग्राम तुसमा पहुचने पर ग्राम वासियों ने फूल माला और गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। इस बीच सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासियों के आलावा आस पास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।गौरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण,गृह,जेल,धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री माननीय ताम्र ध्वज साहू ने दोपहर का भोजन ग्रहण किया जिसमें मिली जानकारी के अनुसार,गृह मंत्री जी ने मुनगा, रायता,तिवरा भाजी,पुड़ी,खीर (तशमई) दाल भात का सेवन किया तत्पश्चात मंत्री जी ने राम चरण के परिवार वालों के साथ बात चीत किया जिसमे मंत्री जी ने परिवार वालो को आशीर्वाद प्रदान कर हाल चाल जाना इतना ही नहीं बल्कि मंत्री जी ने आस पास क्षेत्र में तिवरा के खेती के संबंध में भी जानकारी लिया ज्ञात हो की गृह मंत्री ने तिवरा भाजी सब्जी खाया तो परिवार वालों को धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने तिवरा भाजी की तारीफ भी की इस बीच साहू समाज के अध्यक्ष नंदलाल साहू,पूर्व साहू समाज अध्यक्ष शिव कुमार साहू, तुस्मा सरपंच कोमल प्रसाद पटेल,राजेश श्रीवास,रामकुमार पटेल प्राचार्या, दिनेश साहू पंच,धना साहू पंच, गोपाल साहू,गणेश पटेल, गोपी साहू, पुनिराम पंच, राजेश कर्ष चिरंजीव साहू, इस तरह से स्वजातीय बंधु के आलावा गांव के गढ़ मान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजुद रहे।



No comments:

Post a Comment