Tuesday, January 3, 2023

श्री दूधाधारी मठ में मुख्यमंत्री के परिवार के लिए की गई मंगल कामना

 श्री दूधाधारी मठ में मुख्यमंत्री के परिवार के लिए की गई मंगल कामना


माननीय मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा सपरिवार पहुंचे दर्शन के लिए


दूरभाष से राजेश्री महन्त जी ने मुख्यमंत्री को दिया बधाई


केवल छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बल्कि पूरे देश में काका के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी अब काका से दादा बन चुके हैं। इस अवसर पर राज्य की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थित श्री दूधाधारी मठ में उनके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के विशेष सलाहकार प्रदीप शर्मा जी सपरिवार श्री दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित हुए। यहां पर मंदिर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया। श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी, श्री बालाजी भगवान, राम पंचायतन, श्री वीर हनुमान जी एवं श्री दूधाधारी महाराज जी की समाधि स्थल पर दर्शन कराया। इस अवसर पर श्री बालाजी भगवान का दर्शन करते हुए सलाहकार श्री शर्मा जी ने राजेश्री महन्त जी महाराज से कहा कि- महाराज जी एक बहुत ही खुशी का समाचार है। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी दादा बन गए हैं, उनके चिरंजीव चैतन्य बघेल एवं पुत्रवधू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह समाचार सुनकर महन्त जी महाराज काफी प्रसन्न हुए और मुख्यमंत्री जी को श्री शर्मा जी के साथ ही दूरभाष से शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई एवं नए मेहमान सहित पूरे परिवार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। पूजा -अर्चना संपन्न होने के पश्चात श्री शर्मा जी एवं राजेश्री महन्त जी महाराज के बीच राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों एवं विकास की संभावनाओं पर विशेष विचार विमर्श हुआ। राजेश्री महन्त जी ने साल श्रीफल से श्री शर्मा जी को सपरिवार सम्मानित किया। श्री शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि मुझे इस स्थान पर आकर बहुत आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने यथाशीघ्र शिवरीनारायण भगवान के दर्शन के लिए भी वहां पधारने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री दूधाधारी मठ के मुख्तियार रामछवि दास जी, रामेश्वर मिश्रा, राम प्रिय दास जी, राममनोहर दास जी, रामदेव दास जी, सुशील शर्मा, हर्ष दुबे, नंदलाल फेकर, राम मोहन दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment