Wednesday, January 11, 2023

सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र दुबे ने कहा कि हास्य काव्य पाठ की सुंदर आयोजन

सुप्रसिद्ध कवि  सुरेंद्र दुबे ने कहा कि हास्य  काव्य पाठ की सुंदर आयोजन  

प्रेस क्लब के द्वारा किया गया  वर्तमान समय में आजकल सभी नाचा गाना गम्मत में भुलाए है  कवि में  ध्यान ज्यादा नहीं रखते हैं बहुत ही कम होते हैं जो कार्यक्रम कराते हैं यह पवित्र भूमि है  भगवान  श्री राम कण कण में बसे है  शबरी मैया की भक्ति में काव्य पाठ करने का अवसर मिला इसके लिए धन्यवाद प्रेस क्लब शिवरीनारायण की तत्वाधान मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुवा शिवरीनारायण नगर के समीप ग्राम तुष्मा  स्थित तक्षशिला  इंटरनेशनल स्कूल में  प्रेस क्लब द्वारा प्रथम वर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन हूवा

सभी कवियों ने अपनी अपनी काव्य पाठ  से सबका मन मोह लिया वहीं कार्यक्रम की शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, राष्ट्रगीत जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता के गीत के साथ प्रारंभ हुई सभी अतिथियों का स्वागत  पुष्पहार,गुलदस्ता ,शाल,स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया वहीं सभी  कवियो ने  अपनी प्रस्तुति दी हजारों की भीड़ में सभी ने कवि सम्मेलन का आनंद उठाया उक्त आयोजन में  कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे रायपुर,दिनेश दिग्गज मुंबई,डॉक्टर भुवन मोहनी इंदौर ,रमेश मुस्कान आगरा,किशोर तिवारी भिलाई,सहित अनेक कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की फुलझड़ी लगा दी 

इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर, बद्री आदित्य, सरोज सारथी,प्रकाश मानिकपुरी, उग्रेश्वर गोपाल केवट, आशीष कश्यप, पप्पू यादव, अजय केवट, सुदर्शन मानिकपुरी, बंसी लाल केवट, सुरेश गुनी, मेला राम कश्यप, गौरव सागर शिव शर्मा, सचिन मिश्रा राजेंद्र रत्नाकर, गोवर्धन कर्ष  उपस्थित थे वही 

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रामकुमार पटेल अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष , रवि परसराम भारद्वाज छाया सांसद संतोष गुप्ता, पप्पू बघेल , मंजू लता टंडन प्रकाश बिल्लू बंसल पुरुषोत्तम गप्पू शर्मा, सहित अनेक अतिथि  शामिल हुए सबने अपनी उद्बोधन में प्रेस क्लब को बधाई दी  बधाई ज्ञापित की तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय के बैंड टीम के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई

मंच संचालन नवीन डे,कृष्ण प्रताप चौहान ने की  आभार प्रकट 

मुरली नायर & उग्रेश्वर गोपाल केवट ने की



No comments:

Post a Comment