Saturday, January 14, 2023

ओबीसी महासभा के तत्त्वाधान में 52% ओबीसी संगोष्ठी का आयोजन

ओबीसी महासभा के तत्त्वाधान में 52% ओबीसी संगोष्ठी का आयोजन माता कर्मा भवन जांजगीर में  होगा संपन्न

वर्तमान दाव पेंच आरक्षण का समझ से परे है।

पहले छ ग सरकार बनते ही 27% ओबीसी आरक्षण की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया लेकिन डाटा के अभाव में कोर्ट द्वारा उसे अमान्य कर दिया गया ।

फिर देखिए सरकार ने योजना बनाई और डाटा एकत्र करने के लिए सीजीक्यूडीसी का गठन कराया जहां पर ओबीसी की आबादी 42% पाई गई।

परंतु दुख बात यह है कि गुलाम भारत में ओबीसी की जनसंख्या थी 52% वर्तमान डाटा में है 42%  लेकिन सरकार दे रही है 27% लेकिन फिर भी ये लागू नहीं हो पा रही है।

इसी अन्याय के खिलाफ और अपने  अधिकार को प्राप्त करने राष्ट्रीय ओबीसी महासभा छ ग इकाई पूरे प्रदेश भर में लगातार कार्य कर रही है और इसके लिए आगामी 14 जनवरी को जांजगीर चांपा जिले के भक्त माता कर्मा भवन में 52% ओबीसी आरक्षण संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तथा 15 जनवरी को रायगढ़ के लैलूंगा में विशाल जनसभा के साथ रैली के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित होना है।

उपयुक्त कार्यक्रम में जांजगीर जिला में कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रामकुमार पटेल जी अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड एवम संभागीय संरक्षक  मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम जी विशिष्ट अतिथि ओबीसी हरीश साहू संभाग अध्यक्ष बिलासपुर किसान कांगेश जिलाध्यक्ष कमल काका गिरधारी यादव आदि जैसे दिग्गज ओबीसी के सान्निध्य में तथा मुख्य निवेदक और आयोजनकर्ता जिलाध्यक्ष जांजगीर हरिश साहू तेजप्रताप राठौर हरिश गोपाल राजेश साहू जी सेमरा महिला अध्यक्ष माधुरी साहू जी एवम जिला सचिव आदित्य जिला मीडिया प्रभारी सुरेश साहू रामेश्वर प्रसाद आदि के योगदान से जांजगीर चांपा संत माता कर्मा भवन में 14 जनवरी सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।

ओबीसी महासभा ज़िले के ओबीसी साथियों से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने हक अधिकार की लड़ाई में शामिल होए।

कथा सुनने तो महिला पुरुष बच्चे सभी चले जाते हैं इस कथा में भी शामिल होए जहां आपके बाल बच्चे का भविष्य का निर्धारण होगा इसलिए अपना उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।




No comments:

Post a Comment