Thursday, December 29, 2022

बेमेतरा ने ड्राप रोबाल स्पर्धा शिवरीनारायण में जीत हासिल की

 बेमेतरा ने ड्राप रोबाल स्पर्धा शिवरीनारायण में जीत हासिल की

शिवरीनारायण-राज्य स्तरीय सीनीयर/सब जूनीयर ड्रॉप रोबॉल स्पर्धा का आयोजन शिवरीनारायण में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेलकूद का समापन हुआ। अतिथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम बेमेतरा को प्रश्तती पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए। कोई एक टीम हारेगी तभी तो एक टीम् जीतेगी। हार जाने से कोई मनोबल न खोये बल्कि अपना प्रयास मजबूती से करें ताकि अपनी बार जीत पक्की हो जाये। खेल से शरीर भी तंदुरस्त् रहता है। क्योकि डुबने वाला सूरज ही अगले दिन एक नयी सूरज और आभा लेकर उदय होता है। यह हमारे शिवरीनारायण नगर के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यह आकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किये। इससे आगे आने वाले बच्चों के मन मे भी इस खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। शिक्षा के साथ एक रोमांचक खेल भी जरूरी है। यह प्रतियोगिता जिला ड्रॉप रोबॉल संघ एवं छत्तीसगढ़ ड्रॉप रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी थी। छत्तीसगढ़ ड्रॉप रोबॉल संघ के महासचिव मृत्युन्जय शर्मा एवं जिला ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव विवेक आदित्य से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में जॉजगीर चॉपा, सक्ति, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगॉव, बालोद, दुर्ग, धमतरी सहित कुल 16 जिलों के लगभग 350 बालक बालिका खिलाड़ीगण शामिल हुए। तथा अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किये। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लिए, जिन्होने नेपाल, श्रीलंका एवं बांगलादेश में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीता था। जिसमे मुख्य अतिथि शाशिकांता राठौर (सदस्य, राज्य महिला आयोग, छ.ग. शासन), अध्यक्षता राघवेंद्र प्रताप सिंह जी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, जांजगीर चम्पा), विष्णु विशवकर्मा जी  (उपाध्यक्ष, लौह शिल्प विका बोर्ड, छ.ग. शासन), गुलाबुद्दीन खान जी  (सदस्य, उर्दू अकादमी बोर्ड, छ.ग. शासन), पप्पू बघेल जी  (सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग, छ.ग. शासन), नारायण खंडेलिया जी (सदस्य, जीव जंतु कल्याण बोर्ड, छ.ग. शासन), के रूप मे उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment