Wednesday, December 28, 2022

भेट मुलाक़ात मुख्यमंत्री से मुलाक़ात किया छ. ग. निषाद (केवट) समाज जिला बेमेतरा प्रतिनिधि मंडल।

भेट मुलाक़ात मुख्यमंत्री से मुलाक़ात किया छ. ग. निषाद (केवट) समाज जिला बेमेतरा प्रतिनिधि मंडल।


आज दिनांक 28 दिसंबर 2022 माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी से जिला निषाद समाज बेमेतरा प्रतिनिधी मंडल पूर्व प्रदेश महासचिव छ. निषाद समाज बोधी राम निषाद एवं जिलाध्यक्ष बेमेतरा दिलीप निषाद के नेतृत्व मे जिला संगठन सचिव रेवाराम निषाद, सुखराम निषाद, मीडिया प्रभारी मनोज निषाद प्रमुख पदाधिकारियों ने भेट मुलाकात कर समाज के मांग माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ. ग. शासन के समक्ष श्री बोधी राम निषाद पूर्व  प्रदेश महासचिव छ. ग. निषाद (केवट)समाज छत्तीसगढ ने समाज की मुख्य मांगो को रखें जिन पर माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया सामुदायिक भवन निर्माण हेतु छ. ग. निषाद (केवट ) समाज के नाम से रजिस्ट्री होने पर राशि स्वीकृत करने की बात कही, पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला का नामकरण मछुवा समाज के आराध्य महाराजा गुह निषाद राज के नाम करण करने पर, विचार करेगें कहा  और बेमेतरा मोहभट्ठा गार्डन के पास महराजा गुह निषाद राज चौक एवं मूर्ति स्थापना बनाने पर सहमति जताया और नगर पालिका बेमेतरा को निर्देशित किया साथ ही मछुवा समाज के बहुप्रतिक्षित मांग को जिला निषाद समाज के मिडिया प्रभारी  मनोज कुमार निषाद ने कहा की  निषाद (केवट )समाज सन 1950 से मांझी समुदाय के अंतर्गत आदिवासी है लेकिन हमारे समाज को आरक्षण का लाभ नही मिल रहा है तो मुख्यमंत्री जी ने कहा आप सब मांग  मांग लो, पुरा होने वाला नहीं है , तब मैंने पुनः बोला की मैं हवा हवाई में नहीं दस्तावेज के आधार पर बात कर रहा हूं तो फिर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी बोले की मै रिपोर्ट भारत सरकार को केबिनेट मे प्रस्तावित कर भेजूंगा।

 हमारा समाज 1950 में आदिवासी की श्रेणी में है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1992 की आधार पर समाज के लोगों को आदिवासी का जाति प्रमाण पत्र भी बना है और वह सारे दस्तावेज हमारे पास है जिसके आधार पर आदिवासी मांझी समुदाय होने का प्रमाण हैं  किंतु 2005 से हमारी समाज को आदिवासी का प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है जो मछुवा समाज के साथ अन्याय हैं।




छ. ग. निषाद (केवट) समाज जिला बेमेतरा

No comments:

Post a Comment