Saturday, December 10, 2022

सड़क सुरक्षा की शपथ लेने लिटिल फ्लावर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने दीया जन जागरूकता का संदेश

 सड़क सुरक्षा की शपथ लेने लिटिल फ्लावर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने दीया जन जागरूकता का संदेश


शिवरीनारायण नगर में संचालित राधाकृष्ण मंदिर में रामघाट के समीप लिटिल फ्लावर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल है जहा सड़क सुरक्षा की जन जागरूकता को लेकर संदेश दी गई  वर्तमान समय में इंसान मशीनरी युग में जी रहा है 

फेसिलिटी के साथ वाहन चला रहे है 

कई बार अधिक स्पीड  ,और लापरवाही से अनेकों लोग काल कलवित हो रहे है  लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जन जागरूकता का संदेश दिया  डायरेक्टर राजीन दास पाणिग्रही ने बताया कि आजकल भागदौड़ के दौर पर इंसान बहुत लापरवाह हो गए हैं मोबाइल में बात करते हुए बाइक चला रहा है चार पहिया सहित अनेक वाहन चला रहा है साथ ही अधिकतर वाहन चालक  मद्यपान किए रहते है 

जिसके चलते घटना बढ़ रही है  अकाल मौत हो रही है अनेक लोग अपने परिवार से असमय बिछड़ जा रहा काल कलवीत हो रहा  इसे देखते हुए जन जागरूकता के संदेश दी स्कूली छात्र छात्राओं ने तख्ते के माध्यम से और मंच के माध्यम अपील करते हुए कहती है की समस्त वाहन चालक जब भी वाहन चलाएं सुरक्षित चलाए  मोबाइल युज न करे हेलमेट लगाए  और यातायात नियमों का पालन चलाएं सुरक्षित यात्रा करें इस इस अवसर पर लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजीन दास पाणिग्रही सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहे







No comments:

Post a Comment