Friday, December 2, 2022

अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जांजगीर-चांपा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं राजेश्री महन्त जी

 अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जांजगीर-चांपा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं राजेश्री महन्त जी


छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में 2 एवं 3 दिसंबर सन 2022 को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को वे जांजगीर जिला मुख्यालय के दो अलग-अलग तथा शिवरीनारायण के एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कसडोल विकासखंड अंतर्गत स्थित कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए। राजेश्री महन्त जी महाराज 2 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 11:30 जिला मुख्यालय जांजगीर पहुंचे, यहां सबसे पहले वे सड़क पारा पुरानी बस्ती स्थित श्री रामकृष्ण राठौड़ जी के निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए । यहां उन्होंने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की तथा व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी ने भी उन्हें साल,श्रीफल प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राजेश्री महन्त जी शहीद स्मारक कचहरी चौक में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव सन 2022 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उपस्थित जनसमूह को अपना आशीर्वाद प्रदान किया, दोपहर 1:30 उनका आगमन जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कसडोल विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम घटमड़वा हुआ। यहां उन्होंने मेंसर्स निरंजन एग्रो इंडस्ट्रीज का शुभारंभ किया एवं अग्रवाल परिवार के लोगों से भेंट मुलाकात की, अपरान्ह 3:00 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ हुआ, यहां दर्शन -पूजन के उपरांत वे खरौद रोड में केसरवानी परिवार के द्वारा गृह प्रवेश के कार्यक्रम में उपस्थित हुए,युगल केसरवानी एवं उनके परिजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज 3 दिसंबर को श्री शिवरीनारायण मठ, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करके स्वर्गीय नाथूराम कौशिक गौशाला ग्राम चिचोली, विकासखंड करतला जिला कोरबा का निरीक्षण करेंगे साथ ही कोरबा में स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे!



No comments:

Post a Comment