Saturday, December 10, 2022

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में योगाभ्यास की आयोजन

 शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में  योगाभ्यास की आयोजन 


 शिवरीनारायण में संचालित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आज शनिवार को सुबह योग अभ्यास कराया गया विद्यालय की सभी छात्र छात्राये आनंद पूर्वक  योग अभ्याश करते दिखे 

इस अवसर पर  प्राचार्य बसंत देवांगन ब्याख्याता कोमल साहू , तेरस राम कुर्रे रमेश साहू, घनश्याम साहू , रामेश्वर कश्यप,विनयलता जतलारे , हरिश्चंद्र देवांगन, वीरेन्द्र तिवारी, चन्द्रशेखर देवांगन , सविता साहू , माधुरी लता तिवारी समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment