शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
प्रथम मैच सद्भावना मैच के रूप में खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते श्याम कलेक्शन इलेवन ने 123 रन बनाया जवाब में अभिषेक मिश्रा नगर पंचायत की टीम 50 रन ही बना सकी
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी पहुंची साथ में सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पार्षद मनोज तिवारी, शिव शंकर सोनी ,पिंटू भट्ट,निरंजन कश्यप, लक्ष्मण चौहान पहुंचे सभी ने आयोजन कमेटी को बधाई दी आयोजन समिति जनकपुर क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं गुलदस्ता से किया गया सद्भावना मैच प्रारंभ होने से पहले अतिथियों ने भगवान श्री नर नारायण जी की छाया चित्र में पूजा अर्चना की इसके बाद मैदान में फीता काटकर श्रीमती अंजनी तिवारी ,मनोज तिवारी ने बैटिंग कर शॉट अजमाया पहले मैच मैन आफ द प्रशांत को मेडल से सम्मानित किया गया वहीं मंच संचालन एवं आभार प्रकट युवा समाज सेवी उग्रेश्वर गोपाल केवट ने की इस अवसर पर आयोजक समिति अध्यक्ष पिंटू कुमार सारथी ,उपाध्यक्ष मुकेश दास मानिकपुरी, सचिव विमल सारथी,पप्पू सारथी, दिलीप साहू, पिंटू शर्मा,राजेश कश्यप, गौरव केसरवानी,डेविड सारथी डीके सारथी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे...
मंच को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ मैच खेलते हुए आगे बढ़े क्रिकेट की खेल में हार जीत लगी रहती है नगर पंचायत द्वारा लाइट पानी सफाई और ध्वज की व्यवस्था की जाएगी और जो भी सहयोग लगेगा सहयोग करेंगे बोले इस प्रकार बधाई दी सीएमओ संध्या वर्मा ने बेहतर आयोजन की बधाई दी...
No comments:
Post a Comment