ग्राम कुरियारी के प्रतिष्ठित नागरिक मेला राम कश्यप का 9 दिसंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो गया
ग्राम कुरियारी के प्रतिष्ठित नागरिक मेला राम कश्यप का 9 दिसंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो गया वह लगभग 62 वर्ष के थे वह एस ई सी एल बिलासपुर में सुरक्षा गार्ड थे तथा वेअभी रिटायर हो गए थे उनका अंतिम संस्कार ग्राम कुरियारी में किया गया मुखाग्नि उनके पुत्र कमलेश कश्यप के द्वारा किया उन्होंने अपने दो पुत्री एक पुत्र व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए वह दिलाराम कश्यप पूर्व जनपद सदस्य के बड़े भाई थे उनके अंतिम संस्कार में ग्रामवासी सहित आसपास के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या शामिल थे
No comments:
Post a Comment