आज होगा 7 वीं राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ
शिवरीनारायण-3 दिवसीय राज्य स्तरीय सीनीयर/सब जूनीयर ड्रॉप रोबॉल स्पर्धा का आयोजन
शिवरीनारायण में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज छ.ग. राज्य शाकम्भरी बार्ड के
अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त माननीय राम कुमार पटेल जी के मुख्य आतिथ्य एवं
श्रीमति सिंह जी (सदस्य, भवन एवं निर्माण एवं कर्मकार मंडल, छ.ग. शासन) की अध्यक्षता
में होगा। इस शुभारंभ अवसर पर सुश्री पुनीता प्रजापती (सदस्य, माटीकला बोर्ड, छ.ग. शासन),
श्रीमति शेषराज हरवंश जी (सदस्य, रोजगार गांरटी परिषद, छ.ग. शासन), श्रीमति ज्यातिकिशन
कश्यप जी (सदस्य, खाद्य आयोग, छ.ग. शासन),
श्रीमति पुष्पा पाटले जी (सदस्य, बाल संरक्षण आयोग, छ.ग. शासन),
श्रीमति अंजनी मनोज तिवारी जी (अध्यक्ष, नगर पंचायत शिःनाः),
श्री राजेन्द्र यादव जी (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत शिःनाः) एवं श्री प्रकाश बंसल जी
(संचालक शुभम के मार्ट शिःनाः) भी उपस्थित रहेंगें। यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता
जिला ड्रॉप रोबॉल संघ एवं छत्तीसगढ़ ड्रॉप रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की
जा रही है। छत्तीसगढ़ ड्रॉप रोबॉल संघ के महासचिव मृत्युन्जय शर्मा एवं जिला ड्रॉप रोबॉल
संघ के सचिव विवेक आदित्य से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में जॉजगीर चॉपा,
सक्ति, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा,
राजनांदगॉव, बालोद, दुर्ग, धमतरी सहित कुल 16 जिलों के लगभग 350 खिलाड़ीगण शामिल
होंगें तथा अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेगंे, जिन्होने नेपाल, श्रीलंका एवं बांगलादेश में आयोजित
प्रतियोगिता में पदक जीता है। यह आयोजन नगर पंचायत भवन के सामने मैदान में
आयोतिज होगी। इस आयोजन में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ीगण व खेल शिक्षकों के
लिए भोजन व आवास की सुविधा की गई है।
No comments:
Post a Comment