निषाद समाज के बेटियों ने NEET एवं MBBS इक्जाम पास करके समाज का नाम रोशन किया
मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हमारे निषाद समाज के श्रद्धा निषाद आदर्श नगर चरोदा दुर्ग प्रियंका निषाद मूल निवास खट्टी परसदा अभनपुर वर्तमान निवास पिथौरा महासमुंद, अल्का निषाद बिलासपुर ,पराग कैवर्त मनगाँव कोरबा से प्रतिभाशाली बच्चो ने NEET EXAM क्लियर करके MBBS डॉक्टर उपाधि अध्ययन हेतु मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेकर हमारे निषाद समाज को गौरान्वित किये हैं।सभी होनहार बच्चों को दुर्ग जिला निषाद केवट समाज संगठन की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।आप सभी आगे चलकर चिकित्सा जगत में सेवा करके खूब नाम कमाए और निषाद समाज का नाम रोशन करे
No comments:
Post a Comment