तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में संविधान दिवस पर संविधान निर्माता को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।इस दौरान अधिवक्ता-जितेन्द्र तिवारी द्वारा भारत के संविधान उद्देशिका का वाचन कर शपथ दिलाया गया।श्री तिवारी ने कहा कि संविधान दिवस के माध्यम से हम उन पूर्वजों को पूरी तरह से सम्मान देने का प्रयास करते हैं जिन्होंने सम्बन्धित मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।आज का दिन हमारे विचारों, दृष्टि और कार्यों में संवैधानिक मूल्यों को समाहित करने और उत्प्रेरक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए एक उपयुक्त अवसर है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार-बजरंग लाल साहू,अधिवक्तागण-जितेन्द्र तिवारी, एम. आर.कश्यप, डी.एन. मांडले, डी. पी.साहू,अरविंद चौधरी, इतवारी यादव,जीवन लाल कश्यप, धनेश खांडेकर, गजेंद्र बंजारे, श्यामसुंदर कश्यप,शिवगोपाल यादव,भुनेश्वर बंजारे, सुभाष मिरी,कुमार निराला,आर.एन. शुक्ला, अजीत डहरिया, रामकुमार बर्मन,रीडर-अरविंद यादव,श्रीमती श्वेता सोनी, पंकज खूंटले, शिवबालक निषाद,हेमलता जांगड़े, कोटवार-शिव कुमार चौहान, लीला राम कश्यप, प्रकाश सहिस उपस्थित रहे।।
No comments:
Post a Comment