Wednesday, November 9, 2022

नवपदस्थ नायब तहसीलदार का अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुके भेंट कर किया गया स्वागत।

 नवपदस्थ नायब तहसीलदार का अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुके भेंट कर किया गया स्वागत।


शिवरीनारायण।तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नवपदस्थ नायब तहसीलदार कुणाल पाण्डे का नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुके भेंट कर स्वागत किया गया।नायब तहसीलदार ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं एवं आम जनता के बीच अच्छा व्यवहार बना कर काम करना पहली प्राथमिकता होगी।नवपदस्थ नायब तहसीलदार ने कार्यालय सहित सभी अधिवक्ताओ से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से-एम.आर.कश्यप,गजेंद्र बंजारे,डी. एन. मांडले, एस. एस. कश्यप,जीवन लाल कश्यप, इतवारी यादव, कुमार निराला, अरविंद चौधरी,डी. पी. साहू,धनेश खांडेकर, सुभाष मिरी,शिवगोपाल यादव,शुभम मिश्रा, रीडर-अरविंद यादव,श्रीमती श्वेता सोनी,भृत्य-हेमलता, रमाशंकर नोनिया, कोटवार-शिव कुमार चौहान, लीला राम कश्यप, रामबली साहू,मनोज बंजारे उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment