Saturday, November 19, 2022

कनौजिया कुर्मी युवा संगठन कुर्मी समाज का प्रांतीय अधिवेशन के लिए महासमुंद के लिए हुए रवाना

कनौजिया कुर्मी युवा संगठन कुर्मी  समाज का प्रांतीय अधिवेशन के लिए महासमुंद के लिए हुए रवाना 




छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का प्रादेशिक अधिवेशन एवं कूर्मि संझा का आयोजन 19 और 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल एवं शांत्रीबाई कॉलेज के संयुक्त परिसर में आयोजित की गई है । उक्त कार्यक्रम में 19 नवंबर प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष वीएस निरंजन होंगे , कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल करेंगे । 19 नवंबर के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक होंगे , अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर करेंगे 20 नवंबर को होने वाले कूर्मि संझा के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नारायण चंदेल रहेंगे इस कार्यक्रम में कनौजिया कुर्मी युवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का हुआ रवाना जिसमें कनौजिया कुर्मी युवा संगठन के  महेंद्र कश्यप (कामता ), देवेंद्र वर्मा (टूंडरा /गिधोरी),लक्ष्मीकांत कश्यप (शिवरीनारायण),अंगद कश्यप (कुकदा), श्याम कश्यप (मल्दा),राजीव कश्यप (बिलासपुर), रामप्रकाश वर्मा (सेमरा ), विष्णु अवतार कश्यप (लोहर्सी),रामकुमार कश्यप(लोहर्सी),डॉ हेमंत कश्यप (पामगढ़) ,विजय कश्यप(सलखन),

दिलेश्वर कौशिक(लोहर्सी),

सनद कश्यप ( कैथा),काशी कश्यप(मल्दा),संभू कश्यप(मल्दा),ओम प्रकाश कश्यप,सोम कश्यप,हर्ष कश्यप शरद कश्यप,तारकेश कश्यप, महिला संगठन: ललिता कश्यप, निर्मला देवी,रागिनी कश्यप, रेणु कश्यप, उमा कश्यप, कोमोलिका कश्यप, खुशबू कश्यप,अर्पिता, अंकिता,वृहस्पति कौशिक, करुणा कश्यप,ज्योति कश्यप,चित्रकला कश्यप,संगीता कश्यप, पूर्णिमा कश्यप,पलक कश्यप, पीहु कश्यप, प्रेरणा कश्यप, रितिका कश्यप, आदि लोग शामिल हुए


छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment