Tuesday, November 8, 2022

कुर्मी समाज को आगे लाने और एकजुटता की जरूरत विजय बधेल

 कुर्मी समाज को आगे लाने और एकजुटता की जरूरत विजय बधेल


  कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा रविवार  को कृषि  विश्व  विद्यालय सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।  इस पर पुरेदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के सदस्य  विजय बघेल ने परिवार को सदस्य बनाया।  इस तरह की सामाजिक गतिविधि की जानकारी में सामाजिक स्तर की जानकारी को अपडेट किया जाएगा।  बैठकों में कुर्मी समाज के प्रतिभावान, छात्र छात्राओं व कृषक का सम्मान किया गया।  असिस्‍तान के बाल रोग विशेषज्ञ जैसे बाल रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ जैसे बाल्‍स  लाल बाल्‍णाल, जन्‍वाविषी कृष्‍ण कीट चंदेल, जन्‍ति‍पक्ष चंद्राकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महास्‍भाभ, के स्वाद यह महिला अध्‍यक्ष प्रमोद जिलाधिक्‍स प्रतिस्‍पर्धा प्रमोद जिलाधिक्‍स  शकरी बैंक बिकासपुर, डा.  मढ़िया और जिपं अध्यक्ष लेखन चंद्राकर, लक्षमण सिंह, संतोष कौशिक, माधव चंद्राकर, नंदिनीपाटनवर, जितेन्द्र शिंगरोल, सिद्धेश्वर पटनवार, बीआर कौशिक, मोरध्वज चंद्राकर, आदि ने कुर्मी समाज के प्रतिभावान वन का सम्मान किया।  बात की 


 कनौजिया कुर्मी युवा संगठन

 छत्तीसगढ़ जो चेतना मंच केजरीवाल मार्गदर्शन में कार्य करते हैं,कूर्मी क्ष त्रिय सचेतन बिलापासपुर अधिवेशन पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल कार्यक्रम में पूरी टीम सपरिवार शमीर हुआ

   छत्तीसगढ़ कूर्मी क्षत्रिय चेतना मंच  में सम्मिलित हुआ कनौजिया कुर्मी युवा संगठन की पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर कश्यप बुधराम कश्यप पूर्व महासचिव, सोमचंद कश्यप,  विष्णु कश्यप, लव वर्मा, राजीव कश्यप, मोहन लाल कश्यप, (संरक्ष), बुधेश्वर कश्यप, प्रतीक कश्यप, मिहिर कश्यप, यदुनंदन वर्मा, पवन कश्यप, मेलाराम कश्यप  मिल परी  हुई।



 समाज को मजबूत बनाने के लिए चंदेल


 इस परिदृष्य पर जनवादी नारायण ने कहा कि हम सरदार पटेल के वंशज हैं।  सरदार पटेल ने देश की रिपोर्ट से जोड़ा।  अब हम समग्र वातावरण में एक प्रणाली में हों।  कुरमी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाना है ।  छत्तीसगढ़ में और हम कुर्मी समाज को आगे बढ़ाएं, विचारों को कैसे विकसित करें।


ज़िला ब्यूरो चीफ मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment