Monday, November 14, 2022

शिवरीनारायण ट्रिनिटी कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

शिवरीनारायण ट्रिनिटी कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

जांजगीर जिले के टेम्पल शिटी शिवरीनारायण में स्थित ट्रिनिटी कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो और उनके पालकों द्वारा स्कूल परिसर में कई प्रकार के लजीज व्यंजनो का इंस्टाल लगाया गया कार्यक्रम में आए हुए सभी पालक और अतिथियों ने लजीज  पकवानो का  स्वाद लिया और स्कूल में वार्षिक खेल कूद में इनाम  जितने वाले बच्चो को भी मैडल प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर उन्हें समान्नित किया  और सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की स्कूल के डायरेक्टर आशीष रौशनी पटेल ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चो को नई पद्धति से पढ़ाया जाता है जिसकी वजह से बच्चो को जल्दी समझ मे आता है और ओ अपने पढ़ाई को बेहतर बना लेते हैं स्कूल के एच एम मेम आशा मेनोन ने बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में आए सभी बच्चो उनके पालकों को बधाई दी और उन्हें धन्यवाद कहा ।




No comments:

Post a Comment