Monday, November 21, 2022

शिवरीनारायण- जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का आगमन

शिवरीनारायण- जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का आगमन

श्रीमद् भागवत कथा एवं भव्य सन्त सम्मेलन का आयोजन मंगलवार 22 नवंबर से



श्रीधाम अवधपुरी, उत्तर प्रदेश से चलकर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का आगमन 21 नवंबर की शाम 7:00 शिवरीनारायण मठ में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज अयोध्या नगरी से बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से देर शाम लगभग 5:30 बजे उसलापुर स्टेशन (बिलासपुर) पहुंचे! यहां शिवरीनारायण मठ से पहुंचे हुए स्वागत कर्ताओं ने उन्हें ससम्मान शिवरीनारायण मठ तक पहुंचाया। राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने अपने शुभचिंतकों के साथ परंपरागत रूप से आचार्य जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि आचार्य जी 22 नवंबर से 28 नवंबर तक शिवरीनारायण मठ में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का रसास्वादन श्रोताओं को कराएंगे। कथा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तथा अपरान्ह 3:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है।  श्री सीताराम विवाह महोत्सव धूमधाम से 28 नवंबर को मनाया जाएगा। कथा स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लोग इस गरिमामई कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं कारण कि तीर्थ स्थलों में लोग अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना को लेकर कथा सुनने के लिए स्वयं आयोजन करते हैं और कथा सुनते हैं। यहां शिवरीनारायण धाम में उन्हें भगवत कृपा से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर में सुनने को प्राप्त हो रहा है, इससे बढ़कर कोई सौभाग्य की बात हो भी नहीं सकता! इस अवसर से कोई भी अपने आप को वंचित नहीं करना चाहता। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए पार्किंग व्यवस्थित की जा रही है। राजेश्री महन्त जी महाराज एवं मठ मंदिर के सभी न्यासियों ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। कथा में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था मठ मंदिर के द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment