सूत सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए सरोज सारथी समाज में हर्ष की लहर
टेंपल सिटी शिवरीनारायण नगर के वरिष्ट कांग्रेसी नेता
सूत सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सरोज सारथी का बिलासपुर में प्रथम नगर आगमन पर युवाओ ने आतिशबाजियो के साथ उनका भव्य स्वागत, किया समाज के हजारों लोगों के काफीलो के साथ सरोज सारथी और समाज के महासचिव शिव सारथी को बाजे-गाजे ढोल-नगाड़ों के साथ रथ में बिठाकर न्यायधानी बिलासपुर में रैलि निकाली गई जगह-जगह समाज के लोगो ने पुष्प-माला और श्रीफल के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
बिलासपुर नगर के राजेन्द चौक में समाज के लोगो द्वारा मंचिय कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था जिसे प्रदेश अध्यक्ष सरोज सारथी और महासचिव शिव सारथी ने संबोधित किया इस दौरान समाज के वरिष्ठ एलआर सारथी, मोहित राम बघेल,प्रेम लाल सोनवानी, गेंद राम, राजकुमार सोनवानी, गणेश सोनवानी, ईश्वर सोनवानी, श्याम सारथी,संदीप सोनवानी, राहुल सारथी,मनीष सारथी,करन सारथी , दिनेश सारथी, राजकुमारी सोनवानी, बेबी सारथी,रजनी सारथी सहित समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहेवही शिवरीनारायण सारथी समाज ने भी बधाई दी और प्रदेश कीनेतृत्व हमारे नगर को मिली है इसे लेकर सारथी समाज बेहद प्रसन्न है
No comments:
Post a Comment