Sunday, November 6, 2022

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में गौरा गौरी पूजन की धूम

 धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में गौरा गौरी पूजन की धूम 



धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में अलग अलग जगह गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर सबके मंगल की कामना की गई 

नगर के वार्ड नंबर 15,,9,3,4 सभी वार्ड में गौरा गौरी की पूजा अर्चना एक  सप्ताह तक की गई इस दौरान सुवा नृत्य , जसगित गायन वादन से भक्तिमय माहौल रहा 

नगर के वार्ड नंबर 3 निषाद वार्ड  में महिला समिति द्वारा गौरा गौरी की पूजा अर्चना बड़े ही भक्तिभाव के साथ की गई वही विसर्जन की शोभायात्रा ,निकाली गौ जो की राधाकृष्ण मंदिर हनुमान मंदिर ,शबरी नारायण चौक, बाबाघाट होते रामघाट पहुंची जहा बड़े ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर त्रिवेणी संगम महानदी में गौरी,गौरा,की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.. श्रद्धालुओं की मान्यता अनुसार भगवान शिव और पार्वती की रूप है गौरा गौरी जिनकी पूजा अर्चना करने से धन धान्य सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है...



No comments:

Post a Comment