धान उपार्जन केन्द्र खरौद में खरीदी प्रारंभ प्रथम दिवस चार सौ क्विंटल की तौल हुई
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार किसानों कि हितचिंतक है रविशेखर भारद्वाज छाया सांसद...
सर्वाधिक हितचिंतक सरकार है । स्वतः एक कृषक होने के नाते उन्हें किसान के हर सुख - दुख का ध्यान रहता है , उक्त बातें खरौद धान उपार्जन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर जांजगीर लोक सभा के छाया सांसद रविशेखर भारद्वाज ने कही । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत जॉजगीर - चॉपा के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल का कार्यकाल किसानों के लिए स्वर्णयुग है किसान जितना चाहे उतना लाभ उठा सकते हैं । समिति के पूर्व अध्यक्ष सुबोध शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा तमाम अवरोधो के बावजूद 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी कर पूरे देश में अपना तथा राज्य का नाम उजागर कर दिया है । उनके द्वारा किसान न्याय योजना के तहत बोनस की पूर्ति की जा रही हैं । जिससे किसानों को पच्चीस सौ से उपर राशि मिल रही है । आगामी वर्ष उनके द्वारा 2800 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदी की घोषणा की जा चुकी हैं । उन्होंने किसानों से दूसरी फसल दलहन , तिलहन की फसल लगाने का आव्हान किया जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । साथ ही शासन भी सरकारी रूप से उपार्जन की व्यवस्था कर सकेगी । उपर्जन केन्द्र खरौद में 21 नवंबर 2022 प्रथम दिवस को 10 किसानों के 400 क्विंटल धान की खरीदी हुई । आज पहुंचे किसानों का अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया | धान उपार्जन शुभारंभ अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द यादव , नरेन्द्र तिवारी लोहर्सी , गुलजारी लाल साहू प्रदीप तिवारी , शरदचंन्द्र शर्मा , रामकुमार पांडेय , नवीन तिवारी , राजेन्द्र शर्मा , फिरू साहू , दाउराम आदित्य , देवीदीन आदित्य , ओमप्रकाश यादव , उपार्जन केन्द्र प्रभारी गोपाल यादव , रघुवीर देवांगन , ब्रजेश यादव , मात्रा यादव , कोमल यादव , पवन साहू ललित आदित्य , जगदीश यादव , विजय आदित्य , राजू साहू ( मुकर्दम ) के साथ बडी संख्या में कृषक उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment