तुस्मा सब स्टेशन के पास संचालित कॉर्डियल पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया बाल दिवस
टेंपल सिटी शिवरीनारायण से लगे ग्राम तुस्मा सब स्टेशन के पास संचालित निजी स्कूल कॉर्डियल पब्लिक में 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।गौरतलब है कि भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को याद कर उनकी चैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर विधि विधान से पुजा अर्चना किया गया तत्पश्चात उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। बाल दिवस को ना केवल छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है बल्कि इसे पुरे भारत भर में बड़े ही उत्साह पूर्वक के साथ मनाया जाता है। साथ ही इस दिन सरकारी और निजी संस्थानों जैसे स्कूल,कालेज, कोचिंग इन सभी स्थानों में संगीत नृत्य,चुटकिला,भाषण आयोजन आयोजित की जाती है। साथ ही सभी बच्चे को शिक्षक और शिक्षिका द्वारा बाल दिवस की बधाई दी जाती है। इस बीच कॉर्डियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुरेश साहू,शिक्षक रूपचंद साहू,अभिषेक पटेल रामकुमार साहू,विजय चौहान अनूप सोनी,दुर्गा आदित्य सरस्वती आदित्य,कंचन उपाध्याय, नेहा चौहान,प्रिया पंकज एवं सभी स्टॉफ गढ़ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment