Monday, November 7, 2022

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री राम पप्पू बघेल का टेंपल सिटी शिवरीनारायण में कांग्रेसियों ने की जोरदार स्वागत सभी ने सामूहिक बधाई प्रेषित की

 छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री राम पप्पू बघेल का टेंपल सिटी शिवरीनारायण में कांग्रेसियों ने की जोरदार  स्वागत सभी ने सामूहिक बधाई  प्रेषित की 

शिवरीनारायण 

नगर की मठ मंदिर  पुजारी त्यागी महाराज, मुख्तियार सुखराम दास महराज ने, भगवान श्री नर नारायण जी की छाया चित्र भेंटकर नई जिम्मेदारी मिलने पर पप्पू बघेल को बधाई  

वही नगर के कांग्रेसियों ने आत्मीय स्वागत किया जोरदार आतिशबाजी बाजे गाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग स्थित शीतला मंदिर के पास पुष्पहार गुलदस्ता से स्वागत किया वही ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक में तराजू में फलों से तौलकर स्वागत किया 

जिसके बाद ,भगवान श्री  नर नारायण मंदिर जगन्नाथ मंदिर की दर्शन लाभ अर्जित की 

इस अवसर 

पिंटू भट्ट पार्षद,शिवशंकर सोनी पार्षद, विमल सारथी ,हरदेव चौहान ,हर्षवर्धन तिवारी सुधांशु तिवारी मिथुन केवट ,दिलेश्वर केशरवानी,भागवत सारथी,धनजय कर्ष, तोरण केवट, राकेश शर्मा ,विशाल प्रभुवा,प्रकाश शर्मा  सहित सैकड़ों लोगो ने बधाई प्रेषित की...

वही पप्पू बघेल ने सबका आभार व्यक्त किया



No comments:

Post a Comment