ग्राम पंचायत सिलादेही के सरपंच रामधन सारथी की माता जी के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अ.जा.के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी
रामधन सारथी (सरपंच) की माता जी के दशगात्र कार्यक्रम में पुहंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अ.जा.के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी विभिन्न जगहों से आये सुत सारथी समाज के स्वजाति बन्धुओं को आगामी सामाजिक प्रदेश संगठन चुनाव की जानकारी दिए तथा शिवरीनारायण में महासम्मेलन कराने हेतु संगठित करते हुवे मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया सरोज सारथी हमेशा सारथी समाज के लोगो के हित मे कार्य करते आ रहें जिससे कि समाज के लोगो भी सरोज के ऊपर अपना भरोसा बनाए हुए हैं और समाज के लोगो का कहना है कि इस बार 20 तारीख को होने वाले सारथी समाज के प्रादेशिक चुनाव में सरोज को प्रदेश अध्यक्ष चुन कर उन्हें सामाजिक बागडोर सोपने की बात कर रहे हैं जिससे कि सारथी समाज को और समाज के लोगो का मान सम्मान पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व भारत देश मे हो
No comments:
Post a Comment