राजस्व विभाग भूंईया संबंधी विभिन्न समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन राजस्व पटवारी संघ बेमेतरा।
प्रदेश राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राजस्व पटवारी संघ जिला बेमेतरा द्वारा राजस्व कार्य संबंधी भुंईया को लेकर हो रही परेशानिया जिससे पटवारी सहित आम जनता भी बहुत ही ज्यादा परेशान है भू अभिलेख रिकार्ड को लेकर इस निमित्त अपर कलेक्टर बेमेतरा बाजपेयी साब को ज्ञापन सौपा गया साथ ही 3 वर्ष से कम हुए हल्का मे पदस्थ पटवारी साथियों का अन्यत्र स्थातरण हुए साथियों का यथावत किया जावे चर्चा किया गया। प्रमुख रूप से उपस्थित जिला सरंक्षक विनायक धर दिवान, जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद, जिला सह सचिव ओंकार सोनवानी, तहसील उपाध्यक्ष गौरव कुमार साहू, तहसील सचिव शैलेन्द्र जायसवाल, तहसील सह कोषाध्यक्ष दिलीप रात्रे एवं गुरुवचन डेहरे रहे।
No comments:
Post a Comment