भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अधिकृत प्रत्यासी सावित्री मनोज मंडावी के समर्थन में चुनाव प्रचार करती राज्य खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती ज्योतिकिशन कश्यप
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्तूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। मनोज मंडावी की पत्नी और पूर्व विधायक के उतरने से चुनाव रोचक हो गया है।
छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे, कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी पर भरोसा जताया है। सावित्री मंडावी का नाम पहले से चर्चा में था। अब पार्टी हाईकमान ने भी उनके ही नाम पर मुहर लगाई है।
शिक्षिका की नौकरी छोड़ राजनीति के मैदान में उतरीं भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी एक शिक्षिका रही हैं। वह रायपुर के कटोरा तालाब स्थित एक सरकारी स्कूल में व्याख्याता थीं। चुनाव की घोषणा होने के बाद उन्होंने शिक्षिका के पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस उन्हें पति की सीट पर उम्मीदवार बन कर उप चुनाव लड़ रही है कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी की चुनाव प्रचार करने पहुंची राज्य खाद्य आयोग सदस्य ज्योति किशन कश्यप भानुप्रतापपुर में वार्ड नम्बर 4 एवं 5 में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के साथ चुनाव प्रचार लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं इसकी समर्थक लगातार लोगों से लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और लगातार चुनाव प्रचार और तेजी से की जा रही है
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment