Sunday, November 27, 2022

बघेल हास्पिटल शिवरीनारायण में निःशुल्क शिविर का हुवा आयोजन उनके पुत्र पुत्रियों का सपना हुवा साकार

 बघेल हास्पिटल शिवरीनारायण में निःशुल्क शिविर का हुवा आयोजन उनके पुत्र पुत्रियों का सपना हुवा साकार

आज के महंगाई के समय में अगर कोई फ्री में या फिर शिविर लगाकर इलाज कर दे उससे बड़ी कोई बात नहीं होगी तो जाहिर है की अस्पताल में जब कोई शिविर लगे तो लोग इसका फायदा उठायेंगे ही


चूँकि कई ऐसे लोग रहते है जो इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है...या फिर इलाज महंगा होंने की वजह से अस्पताल नहीं जाते बल्कि ज्यादा पैसा लगने के डर की वजह से घबरा जाते है





इन्ही सब बातो को गंभीरता से लेते हुए बघेल के डॉक्टर बेटा और डॉक्टर बेटी ने सपना देखा और उस सपने को हकीकत में बदल दिया.जिसके कारण शिवरीनारायण में मरीजों का इलाज होने लगा है.


आपको बता दे जांजगीर जिला अंतर्गत शिवरीनारायण में बघेल हॉस्प्टिल में अब निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज की व्यवस्था शुरू की गई है..जिसमे लोगो का मुफ्त इलाज और दवाइयों का वितरण किया गया...

दरसल  जब बघेल हॉस्पिटल को डॉक्टर बीपी बघेल संचालित करते थे तब उनकी मंशा थी की अस्पताल आने वाले लोगो का इलाज हर हाल में होना चाहिए,,चाहे उनके पास पैसा हो या न हो..चूँकि वे अब इस दुनिया में नहीं है इसलिए उनके परिवार के बेटा और बेटी ने डॉक्टर बनकर यह फर्ज निभाया और उसी वायदे को निभा रहे है.


आज भी इस बघेल अस्पताल में इलाज के नाम पर गरीबो से पैसा नहीं लिया जाता है.अस्पताल के डॉक्टर प्रिंस जॉय डॉक्टर येशा ग्रेस,डॉ.देवेश वर्मा, डॉ.संजय प्रकाश, डॉनवीन सिंह,डॉ रामगोपाल धृतलहरे और डॉक्टर चांदनी चंद्राकर वर्मा मौजूद रही...जिन्होंने सुबह से लेकर शाम तक मरीजों का इलाज किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी...




.शिविर में मौजूद डॉक्टरों का कहना है की मरीज का इलाज ज्यादा जरुरी है...और हमारा भी कर्तव्य बनता है की मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज करके उनको ठीक किया जाये...

 इस शिविर में शामिल होने के लिए रायपुर, जांजगीर,बिलासपुर,बलोदाबाजर और अन्य जगहों से भी डॉक्टरो ने शिरकत की..जैसा कीआपको मालूम है की डॉक्टर बीपी बघेल शुरू से जनता की सेवा और निशुल्क इलाज करने में 24 घंटे उपलब्ध रहे.जिन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया...


.बल्कि अस्पताल आने वाले लोगो का इलाज करते हुए सबकी सेवा की....डॉक्टर प्रिंस जॉय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क रखा गया था...और शिविर में करीब 300 से ज्यादा मरीज लोग शामिल हुए थे...


इधर मरीजों ने भी बात करते हुए कहा की कई लोग ऐसे है जिनके पास पैसा नहीं है और इलाज कराने में दिक्क्त होती है..डॉ.बघेल की स्मृति में यह शिविर लगाकर निश्चित ही गरीबो की सेवा की गयी है...

पिता के समर्पण ने सिखाई सेवा करना... 

स्वर्गीय डॉक्टर बीपी बघेल ने भी हमेशा मरीजों और गरीबो की सेवा की थी,इसका असर डॉक्टर बेटा और डॉक्टर बेटी पर भी हुआ.जिसके कारण शिविर लगाया गया...और निशुल्क दवाइयां भी दी....


.इलाज की सुविधा

 निशुल्क शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ,जनरल बिमारी,अस्थि रोग के डॉक्टर मौजूद रहे और जिनसे कंसल्ट करके मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया.....


...हमेशा लगेगा शिविर...

बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने बताया की शिविर हमेशा लगेगा और शिविर में ही नहीं बल्कि मरीज कभी भी आकर इलाज करवा सकते है.... .


...300 से ज्यादा मरीजों ने लिया भाग....

 अजय: इस शिविर में तकरीबन 300 से ज्यादा मरीजों ने भाग लिया और अपनी बीमारी का इलाज कराया...इसमें शिवरीनारायण के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए...


...बघेल हॉस्पिटल के संरक्षक एवं समाजसेवी ने की मदद.. 

शिवरीनारायण और बिलासपुर में रहने वाले संजय मोदी ने बीपी बघेल की स्मृति में अपनी सेवाएं दी....उन्होंने कहा की निश्चित ही यह अस्पताल पहले जैसे चिकित्सा के क्षेत्र में वापस लौट आएगा और फिर से लोगो को इलाज के लिए अस्पताल मिलेगा....इससे ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वालो को काफी हद तक लाभ मिलेगा,लोगो को इलाज कराने बाहर नहीं जाना पडेगा...बल्कि ज्यादातर इलाज यही हो सकेगा



No comments:

Post a Comment