Thursday, November 17, 2022

शिवरीनारायण-धार्मिक और पर्यटन नगरी शिवरीनारायण में एक और चलचित्र सिनेमा हॉल का उद्घाटन

 शिवरीनारायण-धार्मिक और पर्यटन नगरी शिवरीनारायण में एक और चलचित्र सिनेमा हॉल का उद्घाटन 

 मनोरंजन का सीधा-सीधा तात्पर्य रहता है कि चलो किसी सिनेमा हॉल में एक अच्छी पिक्चर देख लेते हैं । जोकि शिवरीनारायण धार्मिक और पर्यटन और व्यापारिक नगर जिले में काफी मशहूर है यहां 50-50 किलोमीटर दूर से लोग व्यापार-व्यवसाय के साथ स्वास्थ्य संबंधी कारणों के लिए भी आते हैं। तहसील, पटवारी कैसे कार्यालय के काम के लिए भी आते हैं और ऐसे कामों में देर दुरुस्ती होना लाजमी है आज आना कल आना जैसे शब्दों से मन टूट जाता है और टूटे मन में सोचते कि चलो आ गए हैं तो एक पिक्चर भी देख ले। आम लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए नगर के वरिष्ट कांग्रेस नेता  नारायण खंडेलिया जो की जीव जंतु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य है  जिनके द्वारा नगर में  तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ आज दिनांक 18 नवंबर शुक्रवार को होना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे माननीय  गिरीश देवांगन  अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) विशिष्ट अतिथि के रूप में , डॉक्टर राजे श्री महंत रामसुंदर दास  महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) होंगे नगर सहित 

आसपास के प्रसन्न है व्यापार व्यवसाय के लिए आऐ लोगों के लिए मनोरंजन  में इजाफा हुआ है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में नगर की गरिमा और बढ़ेगी।



No comments:

Post a Comment