Thursday, November 24, 2022

नववर्ष का उपहार बच्चों के लिए, छात्रवृत्ति पुरुस्कार राशि के रूप में...... भानुप्रतापपुर ब्लॉक निषाद केवट समाज

नववर्ष का उपहार बच्चों के लिए, छात्रवृत्ति पुरुस्कार राशि के रूप में...... भानुप्रतापपुर ब्लॉक निषाद केवट समाज


कक्षा ९वी  १०वी ११वी १२वी के बच्चो के लिए 

प्रथम स्थान पर     ₹५००*४= ₹२०००

द्वितीय स्थान पर    ₹४००*४=₹१६००

तृतीय स्थान पर।    ₹३००*४=₹१२००

कुल छात्रवित्ती पुरुस्कार राशि  ₹४८००


आदरणीय श्री भारत निषाद जी सचिव भानुप्रतापपुर ब्लॉक निषाद केवट समाज से प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय समाज के मासिक बैठक में सर्वसहमति से उपरोक्त *छात्रवृत्ति पुरुस्कार राशि की घोषणा किया गया द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद केवट समाज छात्रवृत्ति परीक्षा -२०२३ पर विशेष रूप से भानुप्रतापपुर ब्लॉक के बच्चों के लिए |* एवं प्रिंट मिडिया में प्रकाशित करवाने प्रयास किया गया |

ज़ब स्थानीय समाज ब्लॉक /परिक्षेत्र /जिला /प्रदेश स्तर के सामाजिक संगठन समाज के अंतिम पंक्ति में खडे सामाजिक नागरिकों के हितार्थ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगाऱ जैसे विषयों पर योजनाबद्ध तरीके और प्राथमिकता से कार्य करते है | तो छात्रवृत्ति परीक्षा के उद्देश्यों में से एक उद्देश्य समाज के प्रति आस्था, विश्वास और सामाजिक एकता और मजबूत होते हैं |

आसान नहीअभी तो सिर्फ शुरुआत है

प्रति व्यक्ति प्रति दिन प्रति रूपये


पुनः विशेष आभार एवं धन्यवाद

श्री भारत निषाद जी सचिव भानुप्रतापपुर ब्लॉक निषाद केवट समाज

श्री रामदास निषाद जी 

श्री कमलेश निषाद जी

श्री प्रभु निषाद जी

श्री लच्छू निषाद जी कांकेर 


उपरोक्त जैसा ही पहल अब तक निन्म संगठन कर चुके के है |

१ बासीन परिक्षेत्र जिला बालोद

२ गाँव सुखरिकला जिला दुर्ग

३ सुवरमार ०१ परिक्षेत्र जिला महासमुंद

४ भानुप्रतापुर जिला कांकेर

५ जगदलपुर जिला बस्तर

६ मोहला जिला

७ जशपुर जिला

७ गोरेला पेंड्रा मरवाही जिला

८ गाँव देवरबीजा जिला बेमेतरा

९ लोरमी मुंगेली


सधन्यवाद

*छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार*

No comments:

Post a Comment