शिवरीनारायण में तक्ष मल्टीप्लेक्स का भव्य शुभारंभ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास जी ने रिबन काटकर की
टेंपल सिटी शिवरीनारायण में जीव जंतु बोर्ड आयोग के सदस्य प्रतिष्ठित नागरिक नारायण खंडेलिया ने तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनाकर शिवरीनारायण नगर वासियों को बड़ी सौगात दी है यह मल्टीप्लेक्स पूल मोड़ के पास केरा रोड में स्थित है मल्टीप्लेक्स करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसमें सभी प्रकार एडवांस तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध है सिनेमा हॉल के संचालक नारायण खंडेलिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी सिनेमा हॉल में बेस्ट क्वालिटी की साउंड डॉल्बी साउंड सिस्टम लगा है
हमारे तक्ष मल्टीप्लेक्स में लगा साउंड सिस्टम बहुत ही बेहतरीन और अच्छा है जिसे सुनकर लोगों को बहुत मजा आएगा इस सिनेमा हॉल का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गौसेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजे श्री महंत राम सुंदर दास महाराज,कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल,छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज सहित अनेकों गणमान्य शामिल हुए डॉक्टर राजे श्री महंत रामसुंदर दास महराज ने फीता काटकर मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया और थियेटर अंदर जाकर अत्याधुनिक तकनीक से बने सिनेमा हॉल में बैठकर ट्रेलर शो का आनंद उठाया इस और खंडेलिया परिवार को बधाई दी इस अवसर पर खंडेलिया परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे
सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पहार बुके भेंटकर किया और सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,ज्योति किशन कश्यप,व्यास कश्यप,त्यागी महराज सुखराम दास महराज पुर्णेद्र तिवारी,कमलेश सिंह बाबा निर्मल दास वैष्णव,निरंजन अग्रवाल,राजेंद्र यादव,पार्षद मनोज तिवारी ,निरंजन कश्यप,पिंटू भट्ट,सागर केशरवानी, विवेक शर्मा,अंकुश अग्रवाल, सिनेमा के मालिक शंकर लाल खंडेलिया,नारायण खंडेलिया,जगदीश खंडेलिया,शिव अग्रवाल,विपुल केड़िया,
नीतीश खंडेलिया,आनंद खंडेलिया तक्ष खंडेलिया सहित नगर के व्यवसाई ,गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment