Wednesday, November 2, 2022

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के अवसर पर कनौजिया कुर्मी सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

 सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के अवसर पर कनौजिया कुर्मी सामुदायिक भवन का हुआ  लोकार्पण


जांजगीर चाम्पा के बिर्रा में बड़े ही धूमधाम से भारत रत्न,लौह पुरुष,सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयंती मनाई गई और इसी कड़ी में  कनोजिया कुर्मी सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर विधानसभा और ज्योति किशन कश्यप पूर्व जिला पंचायत सदस्य व राज्य खाद्य आयोग सदस्य  , कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद रहे ,ज्योति किशन मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत का वास्तविक लौह पुरुष है जब भारत छोटे-छोटे रियासतों में बंटा हुआ था उन्होंने उस समय सभी छोटे बड़े  रियासतों का  एकीकरण करके अखंड भारत बनाने का महान कार्य किया इसलिए संपूर्ण भारत वर्ष आज बड़े आदर के साथ सरदार पटेल जी को लौह पुरुष के नाम से जानते हैं।



No comments:

Post a Comment