Friday, November 18, 2022

शिवरीनारायण - गिधौरी महानदी तट विश्राम वट में श्रीमद भागवत कथा की संगीत मय आयोजन की सभी श्रद्धालु आनंद उठा रहे है

 शिवरीनारायण - गिधौरी महानदी तट विश्राम वट में  श्रीमद भागवत कथा की संगीत मय आयोजन की सभी  श्रद्धालु आनंद उठा रहे है 

कथा व्यास लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद के आचार्य  ओम प्रकाश शर्मा जी है जिनके  मुखारविंद से  सभी धर्म अनुरागी कथा की रसपान रसास्वादन कर रहे हैं संगीत मय गायन वादन से श्रद्धालु झूम उठे हैं

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण से 1 किलोमीटर दूर महानदी के तट पर बसा  गीधौरी ग्राम में  हनुमान मंदिर स्थापित है   धार्मिक मान्यता के अनुसार वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम चंद्र महानदी के तट पर बरगद पेड़ के नीचे छाया में  विश्राम किए थे इस कारण इस जगह का नाम विश्राम वट पड़ा भगवान श्री राम ने कुछ समय बिताकर  आगे बढ़े  

कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की गिधौरी  के व्यापारी और ग्रामीण जन एकजुट होकर आयोजन को करा रहे 

हजारों श्रद्धालु कथा श्रवण करने आ रहे है 

सबके लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है 

भगवान श्री राधा माधव श्री राम जानकी जी कृपा से सबके घर सुख शांति समृद्धि की वर्षा हो ऐसा शुभकामना संदेश प्रदान की 

श्रीमद भागवत कथा की आयोजन विश्राम वट के नीचे  अगहन माह की पुनीत अवसर अद्भुत  संयोग है 

महानदी में केवट ने अपने कुल को तारा था वैसे ही सभी कथा श्रवण कर पुण्य प्राप्ति करते है

और सबकी मनोकामना पूर्ण होती है

कथा के तीसरे दिन संध्याकालीन बेला में अनेकों मातृ शक्ति ने आरती की थाल सजाकर श्रीमद भागवत कथा की आरती में भाग लिया सभी ने जयकारे लगाकर भगवान से सबकी मंगल कामना की  प्रार्थना की

वही आगे कथा व्यास ने कहा की भागवत कथा की आयोजन करना कथा श्रवण करना बड़े सौभाग्य की बात है

बड़े भाग्य से और कई जन्मों के पुण्य के फलस्वरूप ही कथा के आयोजन और श्रवण का लाभ मिलता है।



No comments:

Post a Comment