Tuesday, November 15, 2022

शिवरीनारायण में लगा भव्य और आकर्षक स्वागत द्वार

 शिवरीनारायण में लगा भव्य और आकर्षक स्वागत द्वार


शिवरीनारायण नगर में  विकास कार्य  तीव्र गति से हो रही है इसी कड़ी में श्रीराम पथ गमन  के अंतर्गत शिवरीनारायण केरा मार्ग एंट्री प्वाइंट में  आकर्षक स्वागत द्वार पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया है

भगवान श्री रामचंद्र जी की धनुष बाण वाली  आकृति में  में स्वागत द्वार नगर के मुख्य  मार्ग में लगाई गई है जो कि नगर की सुंदरता में एक और नया आयाम प्रदर्शित कर रहा है 

इससे पूर्व नगर में 25 फीट की आकर्षक भव्य मूर्ति श्री राम जी की महा नदी के तट पर स्थापित किया गया है और निरंतर श्री राम वन गमन में शिवरी नारायण  नगर की कायाकल्प हो रही है इसे लेकर नगरवासी एवं सभी पर्यटक काफी प्रसन्न नजर आते हैं



No comments:

Post a Comment