शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियो को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात
शिवरीनारायण बैराज मोड़ के सर्व-सुविधा युक्त पत्रकार भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृत। प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त।
आपको बता दे कि शिवरीनारायण प्रेस क्लब अध्यक्ष-मुरली नायर के कुशल नेतृत्व और उपाध्यक्ष-पप्पू यादव सहित समस्त पत्रकार साथियों के अथक प्रयासों से जांजगीर-चांपा जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ऋषि कुमार शर्मा जी का आज सपना साकार होते हुए नजर आ रहा है, जहा उनके द्वारा धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में सर्व-सुविधा युक्त पत्रकार भवन निर्माण का सपना देखा गया था। जिसे पूरा करने के लिए उनके द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा था, परंतु उनके आकस्मिक निधन के बाद उनका यह सपना अब शिवरीनारायण प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर के कुशल नेतृत्व में साकार होते हुए नज़र आ रहा है।
जहा शिवरीनारायण प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर द्वारा इस्थानी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री से प्रेस-वार्ता के दौरान सर्व-सुविधा युक्त पत्रकार भवन का मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया गया था, जिस मांग की गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण बैराज मोड़ के पास सर्व-सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए लाखो रुपए कि स्वीकृति प्रदान की है। जिसके बाद शिवरीनारायण प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार साथियों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ समस्त पत्रकार साथियों का यह सपना साकार करने में मुख्य रूप जिन महानुभाव का योगदान रहा है- छत्तीसगढ़ के गौ-सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) महंत रामसुंदर दास महराज जी, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष मंत्री रामकुमार पटेल, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पुष्पा पाटले, पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष-चौलेस्वर चंद्राकर और शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी-मानोज तिवारी का आभार व्यक्त किया।
सरोज सारथी,बद्री आदित्य,प्रतीक शुक्ला,सचिन मिश्रा , उग्रेश्वर गोपाल केवट,अजय केवट,सुदर्शन मानिकपुरी,सुरेश गुनी, धनवीर जाहिरे ,मेलाराम कश्यप,गौरव राय सागर
सहित सभी पत्रकार ने खुशियां जाहिर की
No comments:
Post a Comment