Saturday, November 12, 2022

तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में लोक अदालत आयोजित

 तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में लोक अदालत आयोजित

 तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में शनिवार 12 नवम्बर को नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।जिसमें पीठासीन अधिकारी तहसीलदार बजरंग लाल साहू,सुलहकर्ता अधिवक्ता-जितेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।पीठासीन अधिकारी बजरंग लाल साहू ने बताया कि नामान्तरण के मामले 07,दाण्डिक प्रकरण 09,जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, आय,निवास, जाति प्रमाणपत्र सहित कुल 134 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया गया।सुलहकर्ता अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, मुआवजा मामले,वारिसों के मध्य बंटवारे, नामांतरण के मामले, राजस्व, दाण्डिक मामले सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार-बजरंग लाल साहू,अधिवक्ता-जितेन्द्र तिवारी, एम. आर.कश्यप, गजेंद्र बंजारे, डी. पी. साहू, जीवन लाल कश्यप, इतवारी यादव, शिव गोपाल यादव,राजस्व निरीक्षक-किशोर सिंह सिदार, पटवारी-परवरिश टंडन, रीडर-अरविंद यादव, श्रीमती श्वेता सोनी, पंकज खूंटले, शिवबालक निषाद,हेमलता जांगड़े, गोपाल धीवर, दिवाकर साहू, चंद राम साहू मोहन लाल कोटवार-मनहरण चौहान, वीरेन्द्र कुमार महंत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment